संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:25 AM IST
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे पर डीघ पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अकबरपुर से सवारियां लेकर एक ऑटो पुखरायां की ओर जा रहा था। डीघ पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे से लेकर आगे तक डंपर खड़े थे। स्थानीय लोगों ने बताया ऑटो निकलने लगा तो एक ट्रक साइड से टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे ऑटो डिवाइडर में चढ़कर पलट गया। ट्रक की टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार पुखरायां के बनवारी लाल, औरैया अछल्दा के आर्यन और शांति देवी, जालौन कालपी की शबीना, और हर्षिल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी देवीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डॉ. विकास कुमार ने शबीना, आर्यन, बनवारीलाल को जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना होते ही हाईवे किनारे खड़े डंपर लेकर चालक निकल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपरों की लाइन लगी रहने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सीओ भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने बताया कि हाईवे किनारे खड़े हो रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।