
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Mon, 20 Nov 2023 12:50 AM IST
पुखरायां। थाना क्षेत्र के सराय गांव के निकट मुगल रोड पर ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर खंड में पलट गई। जिसमे सवार किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। हमीरपुर के डिग्गी रमेडी डांडा गांव के रामसजीवन ने बताया कि भाई राम खिलावन, खुशबू, मेहरापुर गांव के मगलिया, कानपुर नगर थाना सजेती के लहुरीमऊ निवासी अमर सिंह तिलक चढ़ाने के लिए इटावा के ललपुरा जा रहे थे।
मूसानगर के सराय के पास मुगल रोड पर ट्रक कार में टक्कर मारता हुआ निकल गया। कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इलाज के लिए सभी घायलों को पुखरायां सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डाॅ. आरती ने राम खिलावन को जिला अस्पताल रेफर किया। थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।