नागपुर जंक्शन पर वेंडर की तरफ से दी गई, अंडा करी खाने से सुपरफस्ट ट्रेन के 09 कोचों में हड़कंप मच गया। यात्रियों को दस्त और उल्टियां शुरू गईं, 40 यात्री एक साथ फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोककर यात्रियों को दवा दी गई, प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया। लोको अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टरों की टीम के साथ पहले से तैनात थे।
सेंट्रल स्टेशन पर 35 मिनट खड़ी रही ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी के मुताबिक डॉ आशीष मिश्रा, डॉ अंकिता राजपूत, डॉ अतुल सचान, डॉ केएल राय के साथ कोच बी-1 से कोच बी-9 तक 33 मरीजों को दवा दी गई। डॉक्टरों ने किसी भी मरीज को गंभीर नहीं बताया है, यात्रियों के उपचार की वजह से ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर 35 मिनट तक खड़ी रही।
वेंडर की तलाश जारी
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात अधीक्षक आशुतोष सिंह का कहना है कि यात्रियों ने नागपुर जंक्शन में अंडा करी खाई थी। जिसकी वजह से यात्रियों की हालत बिगड़ गई, इस मामले की जांच कराई जा रही है। आईआरसीटीसी के माध्यम से वेंडर का पता लगाया जा रहा है।