रूरा। बंशी निवादा गांव निवासी एक ऑटो चालक की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव बनीपारा वंशी निवादा गांव में ऑटो के पास पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वंशीनिवादा गांव निवासी दीपू (28) ऑटो चलाता था। वह शराब का लती था। मंगलवार की शाम उसका शव बनीपारा वंशी निवादा गांव में ऑटो के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए।
बड़े भाई रामू कुशवाहा ने बताया कि दीपू ने एक इंजेक्शन सोमवार को लगवाया था। उसके बाद शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं, ग्रामीणों में दीपू के जहर खाकर जान देने की चर्चा रही।
थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह पता चल सकेगी।