
असंध। खेड़ी सरफली के पास कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
फैजपुर निवासी मृतक के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई जीवन सिंह फोटोग्राफी का काम करता था। सुबह वह और उसका भाई गांव से राजौंद के लिए अलग-अलग बाइक पर निकले थे। जैसे ही उसका भाई जीवन खेड़ी सरफली के पास पहुंचा तो कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद युवक काफी दूर तक घिसटता हुआ गया। चालक मौके से कार लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।