Karnal News: खेल महाकुंभ में क्रिकेट शामिल, खिलाड़ियों में जश्न


माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। खेल विभाग ने क्रिकेट को खेल महाकुंभ में शामिल कर लिया है। रविवार और सोमवार को चयन के बाद जिले से 556 खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर करने में जुटे थे जबकि अब क्रिकेट के खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। रविवार सुबह 11 बजे जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन सेक्टर-नौ स्थित हुडा मैदान में किया जाएगा। प्रशिक्षक दिनेश खोखर ने बताया कि महाकुंभ में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है, जिसके चलते खिलाड़ी उत्साहित हैं।

खेल महाकुंभ के लिए जिले के जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, बेडमिंटन, लान-टेनिस, एथलेटिक्स, फुटबाॅल, साइक्लिंग, वाॅलीबाॅल, जूडो, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाॅल, कबड्डी, ताइक्वांडो, हाॅकी, हैंडबाॅल, आर्चरी, कयाकिंग और कनोइंग, रोइंग, कुश्ती, फेसिंग, शूटिंग खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि खेल विभाग की ओर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महिला और पुरुष की ओपन कैटेगरी में 28-30 नवंबर तक पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और चार से छह दिसंबर तक करनाल, रोहतक, फरीदाबाद में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। क्रिकेट इस खेल में शामिल होने के साथ अब 24 खेलों में जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता रहेगी।

कर्ण स्टेडियम में राज्यस्तरीय मुकाबले

खेल विभाग की ओर से खेल महाकुंभ में टेबल-टेनिस, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग, हैंडबाॅल के मुकाबलों के लिए कर्ण स्टेडियम को चुना गया है। जिला स्तर पर इन मुकाबलों की तैयारियों के लिए प्रशिक्षकों की तैनाती कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *