संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। शहर के सेक्टर-5 स्थित आईजी कार्यालय के पास क्राइम ब्रांच में कार्यरत पुलिस कर्मी की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर उसे कार में खींचने का प्रयास किया गया। युवती ने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पिता गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपियों की कार में टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने युवती के पिता से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होती देख आरोपी युवक फरार हो गए।
बताते हैं कि सेक्टर- 5 के पास युवती पैदल बाजार में जा रही थी। इसी दौरान कार में सवार कुछ युवक आए और छोड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर युवती को जबरन कार में बैठाने लगे। युवती की सूचना पर क्राइम ब्रांच में तैनात पिता कार लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवती पैदल जा रही थी। इसी दौरान कार में कुछ युवक आए और युवती से बातचीत करने लगे। युवती ने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो वह कार में ले जाने की जिद पर अड़ गए। हालांकि यह अपहरण का मामला है या प्रेम-प्रसंगए इसकी पुलिस जांच कर रही है।
मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– शुलिंद्र कुमार, प्रभारी सेक्टर-32-33