Kashipur News: कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, छह बच्चे घायल


Six school children riding e-rickshaw injured in car collision in kashipur

कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाजपुर के मुंडिया पिस्तौर तिराहे के पास स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार छह बच्चे घायल हो गए। 

बाजपुर गांव के इमरान खान शनिवार को ई-रिक्शा से बच्चों को लेकर सेंट मारिया स्कूल छोड़ने जा रहा था। मुंडिया पिस्तौर तिराहे के पास कार ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार अहाना (6), जिया नूर (11), अहमद रजा (7), अंशिका (5), महक (7), सिदरा नूर( 8) घायल हो गए। 

आसपास के लोगों ने बच्चों को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज कराकर घर भेज दिया। घायलों में से एक अहाना का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। अभिभावकों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इधर, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और ई- रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।   

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गदरपुर के मोहल्ला आजादनगर निवासी मुंतियाज (39) शुक्रवार देर रात बाइक से लौट रहा था। केलाखेड़ा करबला मोड़ के पास हाईवे पर अचानक एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मुंतियाज गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय मुंतियाज ने दम तोड़ दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से कारीगर की जान गई

ग्राम कोपा खास निवासी जगत सिंह (44) गूलरभोज में मिठाई की दुकान में कारीगिरी का काम करता था। शुक्रवार को दुकान का काम खत्म कर वह घर जा रहा था। खजिया नहर पार करते समय वह लालकुआं से काशीपुर जा रही सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने कपड़ों से पहचान कर उसके पुत्र मोहित को मौके पर बुलाया। शनिवार देर शाम स्थानीय घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं। मृतक की बड़ी बेटी सुनीता की शादी तय हो चुकी थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *