संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 02 Nov 2023 07:00 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलावर। कस्बे के नाज खेल मैदान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 121वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कराई जा रही तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में आरसीसी ने यूनाइटेड क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडीसी बिलावर विनय खोसला, तहसीलदार बिलावर पंकज शर्मा और सीआरपीएफ के 121 वीं बटालियन के कमांडेंट रवीश उपस्थित रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला कठुआ की अलग-अलग इलाकों की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला आरसीसी बिलावर और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब टील्ला के बीच हुआ। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुन्ना के 27 और सनी के 37 रनों की बदौलत 20 ओवर में 164 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी के बल्लेबाज रोबिन के 53 और गुछु के 37 रन की मदद से 13.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। सीआरपीएफ के 121वीं बटालियन के कमांडेंट रवीश कुमार ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि हर दिन अपने दैनिक जीवन में खेल कूद के लिए समय जरूर निकालें। इससे हम स्वस्थ रह सकते हैं। मुख्य अतिथि एडीसी बिलावर, तहसीलदार बिलावर और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने विजेता टीम आरसीसी को ट्रॉफी और क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उपविजेता रही टीम टीम यूनाइटेड क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी और क्रिकेट किट दी गई। इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रभात सिंह आदि मौजूद रहे।