Kathua News: ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आरटीओ से मिला ऑटो यूनियन का शिष्टमंडल


संवाद न्यूज एजेंसी

कठुआ। कठुआ के ऑटो यूनियन एक शिष्टमंडल प्रधान विजय कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आरटीओ कठुआ से मिला। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की मांग की। शिष्टमंडल में शामिल उपाध्यक्ष पवन सिंह व सचिव अजु शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग ने लखनपुर से लौंडी मोड़ तक नेशनल हाइवे-44 पर ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाई है। इसके बावजूद ई-रिक्शा चालक नेशनल हाईवे पर बेखौफ अपने वाहन भगा रहे हैं। इससे ऑटो चालकों के कारोबार को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने आरटीओ से कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने अधिसूचना की कॉपी यूनियन को दिया और कार्रवाई के लिए पुलिस के पास जाने को कहा। इसके बाद शिष्टमंडल पहले हटली पुलिस चौकी पहुंचा और वहां अधिसूचना की कॉपी दिखा कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद यूनियन कठुआ थाना पहुंची और थाना प्रभारी सुधीर सडौत्रा को भी अधिसूचना की कॉपी दी। इसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त करते कहा कि नेशनल हाईवे पर दौड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। यूनियन सदस्यों ने बताया कि आरटीओ ने भी उन्हें ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यूनियन ने कहा कि अधिकतर ई-रिक्शा चालक शहर में ही चलते हैं। लेकिन, कुछेक चालक माहौल बिगाड़ने के लिए अन्य चालकों को भी नेशनल हाईवे पर चलने के लिए भड़काते हैं, जिनके नाम पुलिस थाना में लिखवा दिए हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में अजु शर्मा, विजय कुमार, रणजीत सिंह, पवन सिंह, बोधराज, सुनील सिंह, सुरेश कुमार व अन्य शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *