संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:57 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
हीरानगर। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चड़वाल में बॉर्डर डीएसपी कार्यालय के नजदीक कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जीएमसी में चल रहा है। वीरवार देर रात जम्मू की तरफ जा रही स्कूटी को सामने से आ रही एक कर ने जोरदार टक्कर दे मार दी। इससे स्कूटी पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जीएमसी कठुआ पहुंचाया। घायलों की पहचान राजीव कुमार पुत्र सत पाल निवासी भइया हीरानगर और उनकी पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है। चड़वाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।