संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 28 Sep 2023 01:16 AM IST
हिमाचल के चंबा के लिए कटरा से चंबा जा रहे दो लोगों की बाल-बाल बची जान
संवाद न्यूज एजेंसी
लखनपुर(कठुआ)। कटरा से हिमाचल प्रदेश के चंबा जा रही कार में लखनपुर टोल प्लाजा के पास आग लग गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। कार से धुआं निकलते देख कार सवार दोनों लोग बाहर निकल गए। देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई और जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, पूरी कार जल चुकी थी। हालांकि कार सवार दोनों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए चंबा निवासी राम सिंह ने बताया कि वह कटरा से चंबा जा रहे थे। जैसे ही लखनपुर टोल बेरियर के पास पहुंचे तो कार से धुंआ निकलना शुरु हो गया। कार में वह दो लोग सवार थे। धुआं निकलता देखा तो कार को साइड में खड़ा कर उसमें से बाहर निकल आए। उन्होंने टोल कर्मियों और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को बताया कि कार से धुंआ निकल रहा है। उनकी मदद की जाए। लेकिन टोल कर्मियों के पास इसके लिए कोई प्रबंध नहीं थे। इसके उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने तक पूरी कार जल गई। राम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि उन्होंने आग लगने से पहले ही गाड़ी के कागजात व अन्य सामान बाहर निकाल लिए थे।