Katrina Kaif: इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने शेयर किया अपना फेवरेट खाना, जानें क्या है इनकी पसंदीदा डिश – Katrina revealed her favourite foods in an Instagram story


लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Katrina Kaif: ऐसा कहा जा सकता है कि घर का खाना खाना हमारा कंफर्ट फूड होता है। हम कितना भी बाहर का खाना खा लें, लेकिन घर के खाने वाली संतुष्टि और कही नहीं मिलती। घर की साधारण सी दाल-भात कई बार हमें ऐसा आनंद दे देती है, जो बाहर के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स के खाने में नहीं मिलता। घर का खाना हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। हमारे बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस भी इस मामले में हम से ज्यादा अलग नही हैं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी इंटस्टाग्राम पर घर के खाने को अपना फेवरेट बताया है।

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर Ask me a question किया, जिसमें उनके एक फैन ने, उनसे उनके फेवरेट फूड के बारे में पूछा, जिस पर कैटरीना का जवाब जानकारी काफी लोग हैरान रह गए। बॉलीवुड के ग्लैमर को देखकर हम अक्सर यह सोचते हैं कि एक्टर्स हमारे जैसा साधारण खाना नहीं खाते होंगे। उनकी डाइट बहुत हाई-फाई होगी। लेकिन, ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं, क्या है कैटरीना की फेवरेट डिश, जिसे सुनकर उनके फैन्स भी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट का ढूंढ़ रहे हैं ऑप्शन, तो मसूर दाल चीले को करें नाश्ते में सर्व

Katrina Kaif

कैटरीना इससे पहले भी कई बार घर के खाने के लिए उनका प्रेम दर्शा चुकी हैं। उन्हें घर का खाना काफी पसंद है। कैटरीना ने बताया कि उनका फेवरेट खाना तोरई की सब्जी, गोभी की सब्जी और ब्रोकली सूप है। कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बाउल में सूप, गोभी की सब्जी और तोरई की सब्जी की फोटो शेयर कर इन्हें अपने फेवरेट फूड बताया। इसके पहले भी कई बार कैटरीना अपनी खाने की पसंद बता चुकी हैं। एक टीवी शो पर कैटरीना के पति विक्की कौशल ने भी उनकी खाने की पसंद के बारे में जिसमें उन्होंने कहा था कि कैटरीना को उनकी मम्मी के हाथ के पराठे बहुत पसंद है।

अपनी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान कैटरीना ने अपना फेवरेट खाना पैनकेक बताया था। जिस बारे में इनके पति भी बता चुके हैं। कैटरीना अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर भी पैनकेक की फोटो शेयर कर चुकी हैं। कैटरीना ने यह Ask Me a Question अपनी फिल्म टाइगर-3 के रिलीज के बाद अपने फैन्स से बात करने के लिए किया था।अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए कैटरीना अपने को-एक्टर सलमान खान के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में भी नजर आई थी।

यह भी पढ़ें: बनाएं पालक की ये टेस्टी डिशेज, बच्चे भी कहेंगे ‘वाह’

Picture Courtesy: Instagram/katrinakaif


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *