Kerala: फेमस फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटका मिला शव


Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Nov, 2023 01:42 PM

  • A-
  • A+

kerala famous food vlogger rahul n kutty committed suicide

कोच्चि के ‘फूड ब्लॉगर’ राहुल एन. कुट्टी शनिवार को अपने आवास पर फंदे से लटके पाये गये। वह 33 वर्ष के थे। पुलिस ने कहा कि कुट्टी के माता-पिता और मित्रों ने उन्हें शयनकक्ष में फंदे से लटका पाया और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए।

नेशनल डेस्क: कोच्चि के ‘फूड ब्लॉगर’ राहुल एन. कुट्टी शनिवार को अपने आवास पर फंदे से लटके पाये गये। वह 33 वर्ष के थे। पुलिस ने कहा कि कुट्टी के माता-पिता और मित्रों ने उन्हें शयनकक्ष में फंदे से लटका पाया और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए। पुलिस ने कहा, ‘‘हमें इस बारे में अस्पताल से सूचना मिली।’’
PunjabKesari
कुट्टी खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए एक लोकप्रिय ऑनलाइन मंच ‘ईट कोच्चि ईट’ का हिस्सा थे। ‘ईट कोच्चि ईट’ के आधिकारिक पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘हमें बहुत दुख के साथ आप सभी के साथ यह साझा करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय राहुल एन. कुट्टी का निधन हो गया है।
PunjabKesari
कृपया प्रार्थना व कामना करें कि हमें और उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति मिले।’’ इस पेज के 4.21 लाख फॉलोअर हैं। पुलिस ने बताया कि अस्वाभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
PunjabKesari
परिवार में दो साल का बेटा
राहुल एन कुट्टी के परिवार में उनकी पत्नी सु्प्रिया और एक दो साल का बेटा इशित है। इसके अलावा उनके पिता नारायणन कुट्टी और मां शैलजा मेनन हैं। उनका भाई रोहित कुछ दिनों पहले ही दुबई में शिफ्ट हुआ था। 
PunjabKesari
संपर्क न होने पर पिता को सूचित किया
राहुल के दोस्तों ने बताया कि वह देर शाम तक उन लोगों के साथ था लेकिन उन लोगों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह आत्महत्या कर सकता है। जब उनकी संपर्क राहुल से नहीं हो पाया तो उन्होंने उनके पिता को सूचित किया। वे और राहुल के पिता उनके कमरे में पहुंचे तो बेडशीट से उनका शव लटक रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहुल का मोबाइल जांच के लिए भेजा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *