हादसे में तीन लोग घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खरगोन के खंडवा-बड़ौदा नेशनल हाइवे पर रविवार दोपहर में दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से दोनों ही कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलों की मदद की, तो वहीं पास से गुजर रहे एक बोलेरो चालक ने घायलों को जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया। जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। हादसे में घायल हुए रवि ने बताया कि वह बमनाला का रहने वाला है और अपनी कार से खरगोन की ओर ही आ रहा था। तभी सामने से खरगोन की ओर से आ रही एक कार के ड्राइवर ने गलत साइड से वाहन चलाते हुए उसकी कार को सामने से टक्कर मार दी।
इधर, हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी दिनेश ने बताया कि वे भीकनगांव के रहने वाले हैं और अपनी पिकअप वाहन से खरगोन आ रहे थे। इस दौरान ग्राम टेमरनी के पास दो कारों की टक्कर देखकर वे रुक गए और घायलों की मदद करने लगे। उनमें से एक कार में घायल रवि सवार था, जबकि दूसरी कार में एक बच्चे और बुजुर्ग सहित एक युवक सवार थे। उन्होंने 108 नंबर पर सूचना देकर घायलों को अस्पताल लेकर आए। इधर, जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। जबकि हादसे में घायल हुए बच्चे के सिर में भी गंभीर चोट है।