आम में फूल नहीं आने में जलवायु और टेंपरेचर बहुत जरूरी है. इस साल मौसम ने साथ दिया तो हम उत्पादन में बढ़िया करेंगे. किसानों का पेड़ मर रहा है, इसे रोकने के लिए हम टेक्नोलॉजी लेकर आ रहे हैं. दामोदरम ठुक्करम ने कहा आम की कंटाई छंटाई को कुल्हाड़ी आरी से मनामाने तरीके से काट नहीं सकते हैं, इसके लिए सही तरीका है.