Kohli की कप्तानी में बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल; रोहित की कैप्टेंसी पर भी कही बड़ी बात – Brad Haddin speaks on Virat Kohli and Rohit Sharma captaincy


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडिन का कहना है कि विराट की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदली। वहीं, पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने रोहित की कैप्टेंसी की भी जमकर तारीफ की है।

prime article banner

हेडिन ने की कोहली की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटीकपर बल्लेबाज ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम का क्रिकेट के प्रति तैयारियों का रास्ता बदला। टीम पूरी तरह से तैयार हो गई। उन्होंने अपने प्ले ग्रुप बुलंदियों तक पहुंचाया। वो ऐसे कप्तान रहे, जिन्होंने टीम से कहा कि मैं वो चीज आपको नहीं करने दूंगा, जो मैं खुद नहीं कर रहा हूं।”

ब्रेड हेडिन ने आगे कहा, “आपने देखा कि भारतीय क्रिकेट टीम में एथलेटिसिस्म बदल गया और वह मानसिकता भी चेंज हुई। उनके अंदर मैदान पर ज्यादा एनर्जी नजर आई। कोहली ने जब कप्तानी संभाली, तो टीम की फिटनेस में भी काफी सुधार आया। इसके साथ ही जब वह ऑस्ट्रेलिया का सामना करने मैदान पर भी उतरे, तो वह पीछे नहीं हटे। विराट ने भारत में मॉर्डन गेम को बदल डाला।”

रोहित की कैप्टेंसी पर क्या बोले हेडिन

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी ब्रेड हेडिन ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हालांकि, रोहित शर्मा भी एक अच्छे कप्तान हैं। वह आईपीएल में बतौर कप्तान काफी सफल रहे। उन्होंने रिकी पोंटिंग के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद 10 साल तक टीम की अगुआई की। खिलाड़ी उनके लिए खेलते हैं। वह उतने ही अच्छे हैं जैसे आपको भारत और गैर उपमहाद्वीप में मिलेंगे।”

रोहित ने इंग्लैंड को दी पटखनी

रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से पटखनी दी। भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा। पहला टेस्ट गंवाने के बाद रोहित की सेना ने जबरदस्त कमबैक करते हुए अपने चार टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *