Korba: एक ही परिवार के सात लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, दो की मौत, पांच का उपचार जारी


Seven people of same family became victims of food poisoning in Korba

अस्पताल जाकर सांसद ने मरीजों का जाना हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोरबा में एक ही परिवार के सात लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जहां एक चार साल की मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव का है जहां श्रवण कुमार का परिवार निवास करता है उसकी पत्नी राजकुमारी दो बेटा और एक बेटी हैं।

रविवार को पति पत्नी और बच्चे समेत पड़ोस में रहने वाले दो और बच्चे एक साथ रोटी और चाय का सेवन किया इसके कुछ घंटे बाद ही धीरे-धीरे उल्टी और मुंह से झाग निकलने लगा। एक के बाद एक सभी की हालत बिगड़ने लगी इसकी सूचना 112 और 108 को दी गई जहां मौके पर पहुंची संजीवनी वहां के माध्यम से सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 

इस घटना में श्रवण कुमार की इकलौती बेटी चार वर्षीय अमृता कंवर और बेटे अनंत कंवर की मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी राजकुमारी, बेटा देवव्रत कुमार और भाई के दो बच्चे सेमकरण कंवर, तेजस्विनि कंवर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित परिवार के परिजन वृंदा कंवर ने बताया कि उसे सूचना मिलने पर वह जिला मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां जानकारी मिला कि सभी ने एक साथ रोटी और चाय का सेवन किया था इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल में भर्ती किया। 

जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जीएस कंवर ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं सभी का इलाज तत्काल शुरू कर दिया गया है।  

सांसद ने परिजनों से मिलकर जताया दुख 

कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *