जैलगांव प्रेम नगर निवासी दो छात्राएं एनटीपीसी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने सुबह साइकिल से जा रही थी, तभी चालक से कार अनियंत्रित हो गई
Publish Date: Mon, 06 Nov 2023 11:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Nov 2023 11:44 PM (IST)
HighLights
- एनटीपीसी गेट के पास स्कूल जा रही दो छात्राओं को कार चालक ने टक्कर मार दी।
- पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- दुर्घटनाकारित वाहन पुष्पपल्लव कालोनी के किसी एनटीपीसी कर्मचारी की है
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एनटीपीसी गेट के पास स्कूल जा रही दो छात्राओं को कार चालक ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों छात्राएं घायल हो गई। जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली में एनटीपीसी कालोनी के प्रवेश द्वार के समीप कार क्रमांक 12 बीके 2290 को लेकर चालक कहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक थी। जैलगांव प्रेम नगर निवासी दो छात्राएं एनटीपीसी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने सुबह साइकिल से जा रही थी, तभी चालक से कार अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी। घटना में दोनों छात्राएं घायल हो गई।
दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने दोनों छात्राओं को उठा कर एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल भेजा। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई और वैधानिक कार्रवाई के बाद कार को जब्त कर थाना ले गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारित वाहन पुष्पपल्लव कालोनी के किसी एनटीपीसी कर्मचारी की है, जो परिवार समेत जैलगांव से एनटीपीसी कालोनी जा रहा था, तभी दुर्घटना हो गई।
पुल से गिरी कार कार क्षतिग्रस्त, बाल- बाल बचा चालक
बालको से एनटीपीसी टाउनशिप जा रही एक कार सीएसईबी के पुराना रेलवे ब्रिज के नीचे जा गिरी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, पर चालक बाल- बाल बच गया। बताया जा रहा है कि कार चालक सुशील सेनापति बालको कर्मी है जो बालको से एनटीपीसी अपने घर क्रेटा कार क्रमांक केए 51 एमएल 2685 में जा रहा था। इस दौरान झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दर्री सिंचाई कालोनी के समीप सीएसईबी की पुरानी रेलवे ब्रिज के नीचे 40 फिट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।घटना में सुखद पहलू यह रहा कि चालक को किसी तरह की खरोंच तक नही आई, वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।