संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। शहर में निराश्रित गोवंश खासकर सांड़ों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को तड़ियाल चौक के समीप स्थित दिलीप विहार कॉलोनी में दो सांड़ों में छिड़ी लड़ाई में घर के आगे सड़क के किनारे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
दिलीप विहार कॉलोनी तड़ियाल चौक निवासी मुकेश कुलाश्री ने बताया कि इस कॉलोनी में मुख्य मार्ग से आए निराश्रित गाेवंश का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे लोगों का मार्ग पर आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को कॉलोनी की मुख्य सड़क पर दो सांड़ों में लड़ाई छिड़ गई।
जिससे मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोगों ने इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान गोवंश ने घर के आगे सड़क पर पार्क की गई उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कॉलोनीवासियों ने शासन-प्रशासन व नगर निगम से शीघ्र ही इन निराश्रित गोवंश के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
फोटो समाचार