कुल्लू में क्रिकेट ट्रायल देने पहुंचे खिलाड़ी।-संवाद
कुल्लू। जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-14 क्रिकेट टीम के गठन के लिए रविवार को ट्रायल करवाए। ट्रायल के लिए 60 खिलाड़ी पहुंचे। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों को पांच से 15 अक्तूबर तक क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। विशेषज्ञ कोच खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारेंगे। साथ ही टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चुनाव भी दस दिवसीय अभ्यास सत्र से किया जाएगा।
संघ के महासचिव शिव कपूर ने कहा कि रविवार को जिले की अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल करवाए गए हैं। संघ के कोच कोनिक आचार्य, चेयरमैन बीबी आचार्य, चयनकर्ता राकेश्वर और गगन भल्ला की टीम ने खिलाड़ियों का चयन किया है। संवाद