कुल्लू के भेखली रोड़ में दुघर्टनाग्रस्त हुआ वाहन। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
कुल्लू। भेखली-बस्तोरी सड़क और दियार में हुए हादसों में एक युवक की मौत हो गई है। चार घायल हुए हैं। एक घायल को कुल्लू अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार अनुराग ठाकुर निवासी गांव बंजार, डाकघर गहीधार, कुल्लू ने बताया कि 23 सितंबर रात करीब 9:30 बजे अनीश सूद और इशांत सोहल अपनी गाड़ी में रामशिला से भेखली-बस्तोरी घूमने के लिए निकले थे।
गाड़ी के पीछे अनुराग ठाकुर अपने दोस्त के साथ स्कूटी में भेखली-बस्तोरी सड़क में साथ निकला। बस्तोरी मोड़ से वापस आने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गई।
स्कूटी पर बैठे युवा जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचे तो अनीश सूद और इशांत सोहल गाड़ी से बाहर पड़े हुए थे। दोनों को चोटें लगी थीं। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लाया गया जहां पर उपचार के दौरान इशांत सोहल (19) पुत्र राजकुमार सोहल निवासी नजदीक कुबेर फास्ट मील, इन्नर अखाड़ा बाजार, कुल्लू की मौत हो गई है।
वहीं शनिवार को बजौरा स्कूल में अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होने के बाद सचाणी गांव की आरती अपनी बड़ी बहन शालिनी और प्रिया के साथ घर की तरफ जा रही थी।
गड़सा पुल के पास उन्हें सचाणी गांव का युवक मिला जिसे वे जानती थीं। वे घूमने दियार की तरफ निकले। जैसे ही गाड़ी दियार से दो किलोमीटर पीछे पहुंची तो चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 10 फुट नीचे गिर गया। इससे आरती (15) पुत्री निधि सिंह, शालिनी (17) पुत्री निधि सिंह निवासी सचाणी, तहसील भुंतर और बोधराज (21) पुत्र रामदेव निवासी गांव सचाणी, तहसील भुंतर, कुल्लू को चोटें आईं जबकि प्रिया को इसमें चोटें नहीं आईं।
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शालिनी को सिर में चोट लगने के कारण मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। संवाद