
कुरुक्षेत्र। पिहोवा रोड पर आई-10 कार चालक ने उसके आगे चल रही बलेनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बलेनो कार सड़क पर पलट गई, जिसमें एक किशोर सहित तीन लोग जख्मी हो गए। कार सवार तीनों लोग अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा मैरिज पैलेस के बाहर हुआ। वहीं आई-10 कार चालक ने दो बाइक और पैलेस के बाहर दूल्हे की कार को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ध्रुव (15), मनिंद्र और दीपांशु अपने दोस्त गौरव की शादी में बलेनो कार में शांति नगर से पिहोवा रोड पर यादव धर्मशाला के सामने पैलेस में जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे पैलेस के गेट के पास पहुंच गए। कार को धर्मशाला के पास खड़ी करने के लिए चालक ने जैसे ही मोड़ा तभी पीछे से आ रहे आई-10 कार के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बलेनो कार पलट गई, वहीं आई-10 कार ने मैरिज पैलेस के बाहर खड़ी दो बाइक और दूल्हे की कार को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बरात में शामिल लोगों ने बलेनो कार से युवकों को निकाला तथा एंबुलेंस का इंतजाम कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां ध्रुव को अधिक चोट लगने के कारण रेफर कर दिया गया। हादसे में आई-10 कार चालक सहित एक अन्य को भी चोट आई हैं। वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में लगी थी जबकि किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सका था।