26जेएनडी02: ट्राला व पिकअप की टक्कर होने के बाद क्षतिग्रस्त हालात में खड़ी गाड़ी। संवाद।
कुरुक्षेत्र। जुलाना। किलाजफरगढ़ के पास नेशनल हाईवे 152 डी पर शनिवार रात को तेज रफ्तार ट्राॅला ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें पिकअप चालक व उसके साथी की मौत हो गई। पिकअप डाला में मटर लोड कर बहरोड राजस्थान ले जाया जा रहा था। जुलाना थाना पुलिस मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार ट्राॅला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुरुक्षेत्र निवासी बाबूराम शनिवार रात को कुरुक्षेत्र सब्जी मंडी से पिकअप डाला में मटर लोडकर चालक थानेसर निवासी राहुल के साथ बहरोड राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। जब वह नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव किलाजफरगढ़ के पास पहुंचे तो किसी दूसरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ी से उतरकर पीछे देख रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने दोनों को चपेट में लेते हुए पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें बाबूराम व चालक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बाबूराम के बेटे मोनू ने पुलिस को बताया कि उसका पिता सब्जी का काम करता था। देर रात को चालक राहुल के साथ मटरभर कर राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें उसके पिता बाबूराम व चालक राहुल की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मोनू की शिकायत पर ट्राॅला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अजय ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
नेशनल हाइवे 152-डी पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। ऐसे में कई बार गाड़ी चालक आगे खड़े किसी वाहन को नहीं देख पाता और हादसा हो जाता है। पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में जामनी गांव के पास इसी हाईवे पर दो कारों की टक्कर हो गई थी। इसमें एक महिला चिकित्सक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक चिकित्सक गुरुग्राम के सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में कार्यरत डॉ. शिवानी गुप्ता थी, जबकि दूसरा व्यक्ति राजस्थान के झुंझनू जिले के टोला सही ढाणी निवासी विजय था। वहीं इसी वर्ष मार्च महीने में जुलाना के पास बस तथा ट्रक की टक्कर हुई थी। इसमें बा परिचालक की मौत हो गई थी। बस चालक भी सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाया था और पीछे से टक्कर मार दी थी। ऐसे में वाहन चालकों को स्पीड अधिक होने के चलते सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है।
वाहन खराब होने पर साइड में खड़ा करें
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि यदि कोई वाहन किसी कारण से खराब हो जाए तो उसे तुरंत साइड में खड़ा करना चाहिए। सड़क के बीच में वह हादसे का कारण बन जाता है। इसके अलावा हाईवे पुलिस को भी इसकी तुरंत जानकारी देनी चाहिए ताकि हादसा होने से बचा जा सके। हाईवे पर अपनी गाड़ी चलाते समय चालकों को भी पूरी सावधानी तथा आगे ध्यान से देखते हुए गाड़ी चलानी चाहिए।