संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। मोहन नगर पुल से रेलवे रोड की ओर जा रहे युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की शिनाख्त अंकुश (22) निवासी आहूं जिला कैथल के रूप में हुई है। अंकुश अपने दोस्त संदीप को सीईटी का पेपर दिलाने आया था। घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है।
थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में सतपाल निवासी खेड़ी रामनगर ने बताया कि उसकी साली का बेटा अंकुश अपने दोस्त संदीप के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर उसके घर किसी काम से आया था। यहां से अंकुश को संदीप का पेपर दिलाने के लिए यमुनानगर जाना था। कुछ देर रुकने के बाद अंकुश और संदीप अपनी बाइक पर सवार होकर यमुनानगर के लिए चल दिए। उसे भी निजी कार्य के लिए पिपली जाना था, इसलिए वह भी उनके पीछे अपनी बाइक पर चल दिए, मगर रोल नंबर उसके घर रह जाने पर वह लोग वापस घर की ओर चल दिए। मोहन नगर पुल से लेग की ओर गए तभी एक कार चालक ने अंकुश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों सड़क पर गिर गए। कार चालक अंकुश को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। वह राहगीरों की मदद से दोनों को उजाला सिग्नस अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मौसी के घर रह गया था प्रवेश पत्र
अंकुश के दोस्त संदीप का सीईटी का रोल नंबर व प्रवेश पत्र उसके मौसा के घर ही रह गया था। वे प्रवेश पत्र वापस लाने के ही दोनों मोहन नगर चौक से खेड़ी रामनगर अपने मौसा के घर जा रहे थे। अंकुश ने 12वीं के फार्म भर रखे थे। उसका बड़ा भाई करीब सात महीने पहले ही जर्मनी गया था। घर पर वह अपनी माता के साथ रहता था। संवाद