Kurukshetra News: पंजाब में चूरापोस्त सप्लाई का भंडाफोड़, कार में ले जा रहे थे 36 किलोग्राम चूरापोस्त


कुरुक्षेत्र। दिल्ली की ओर से पंजाब में बड़े स्तर पर नशीले पदार्थ की सप्लाई किए जाने का भंडाफोड़ हुआ है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जो कार में 36 किलोग्राम चूरापोस्त ले जा रहे थे। आरोपियों में एक उत्तरप्रदेश तो दूसरा नरेला, दिल्ली का रहने वाला है।

नारकोटिक ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना मिली थी मोनू यादव वासी देवचरा, उत्तरप्रदेश व जगदीप सिंह वासी नरेला चूरापोस्त बेचने का काम करते हैं, जो आज भी देर रात चूरापोस्त बेचने के लिए कार में कुरुक्षेत्र से होते हुए पंजाब जाएंगे। वहां यह नशीला पदार्थ सप्लाई करना है। टीम ने अल सुबह करीब ढाई बजे नेशनल हाईवे पर पिपली के समीप नाकाबंदी कर तलाशी शुरू की तो एक गाड़ी पहुंची, जिसे जगदीप चला रहा था जबकि मोनू यादव साथ बैठा था। कार की तलाशी लिए जाने पर कार की पीछे की सीट पर चूरापोस्त से भरा कट्टा मिला। डीएसपी सुभाष चंद की मौजूदगी में जांच की तो इसमें 36 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को तत्काल ही गिरफ्त में ले लिया जबकि उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों से पूछताछ जारी थी।

बाइक पर ले जा रहा था एक किलो 309 ग्राम अफीम

इस्माईलाबाद। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक किलो 309 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी की पहचान अरुण कुमार निवासी कुरड़ी के रूप में हुई। ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि अरुण कुमार यह नशीला पदार्थ लेकर कुरुक्षेत्र जाएगा। सूचना के आधार पर टीम ने गांव खेड़ी मोड़ पर नाकेबंदी की, जहां कुछ देर बाद ही आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा, जिसे काबू कर लिया गया। पिहोवा डीएसपी रजत गुलिया की मौजूदगी में तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस आरोपी के साथी उमेश उर्फ काकु गांव झांसा हाल किराएदार इस्माईलाबाद को भी गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के इंस्पेक्टर सतबीर सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे और सप्लाई करना था उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *