Kurukshetra News: भैया-दूज पर बाइक पर ननद के घर जा रही महिला की कार की टक्कर से मौत


– दोनों बच्चे और पति को भी लगी चोटें, घर पर सिलाई करती थी सीमा

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति और बच्चों के साथ ननद के घर के भैया-दूज पर जा रही था। मृतक की शिनाख्त सीमा देवी 32 निवासी चनारथल के रूप में हुई। सीमा घर पर ही सिलाई का काम करती थी। थाना सदर थानेसर में दर्ज शिकायत में जसविंद्र कुमार निवासी चनारथल ने बताया कि वह वाहन चालक है।

15 नवंबर को वह अपनी पत्नी सीमा देवी, बेटे सुमित 10 और बेटी निधि आठ के साथ बाइक पर भैया-दूज पर तिलक कराने के लिए लाडवा बहन के घर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह लोग जीटी रोड पर ईशरगढ़ पुल पर पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते वह चारों बाइक समेत जीटी रोड पर गिर गए। उसने किसी तरह से अपनी पत्नी व बच्चों को संभाला तथा राहगीरों से मदद मांगी। उसके पत्नी के सिर में काफी ज्यादा चोट लगी हुई थी। एक व्यक्ति ने उनको अपनी कार से सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी पत्नी की जांच कर मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

हादसे के बाद भाग गया आरोपी

इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। हादसे में सुमित को ज्यादा चोटें लगी है, जिसका अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वहीं जसविंद्र और निधि को भी चोटें आई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *