Kushinagar News: कार की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर

Updated Fri, 15 Sep 2023 01:22 AM IST

पकवा इनार। नगर के शहीद भगत सिंह नगर स्थित एक निजी होटल के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी कसया भेजवाया, जहां दो की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे देवंत चौहान (20) व आयुष चतुर्वेदी (21) निवासी मधवापुर और बुद्ध नगरी निवासी संदीप चौरसिया (22) बाइक से रामाभार स्तूप की तरफ जा रहे थे। बुद्ध मार्ग स्थित इंपीरियल होटल के पास विशुनपुरा निवासी श्रीराम सिंह के कार की चपेट में आ गए। कार चालक अपने घर जाने के लिए सड़क पर मोड़ रहे थे। मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी कसया भेजवाया, जहां देवंत चौहान और संदीप चौरसिया की हालत गंभीर देख डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *