तुर्कपट्टी। बृहस्पतिवार की शाम को तुर्कपट्टी-पडरौना मार्ग पर स्थित खिरिया गांव के सामने कार की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया।
खिरिया गांव के निवासी गब्बू का सात वर्षीय पुत्र मोहित तुर्कपट्टी बाजार में मेला देखने आ रहा था। वह जैसे ही गांव से निकलकर तुर्कपट्टी-पडरौना मार्ग पर पहुंचा, पडरौना की तरफ से आ रही चार पहिया गाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल बच्चे को लेकर0 कुबेर स्थान सीएचसी गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते बच्चे की रास्ते में मौत हो गई। इस संबंध में एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद