Kushinagar News: कृष्णा साहा व विमलेश मल्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से


संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर

Updated Mon, 11 Dec 2023 01:14 AM IST

Krishna Saha and Vimlesh Mall Memorial Cricket Competition from 17th

उदित नारायण डिग्री कॉलेज खेल परिसर में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे

पडरौना। पडरौना शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल परिसर में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति 16वें वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर से होगा। इस प्रतियोगिता का 24 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। टीमों की चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पिच को तैयार कर ग्राउंड सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में इस बार पैनल के अंपायर मैच कराएंगे। प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस टीम के अलावा रणजी समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पडरौना क्रिकेट क्लब की तरफ से बीते कई वर्ष से दिसंबर में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस टीम, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, भदोही, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज व मेजबान टीम पडरौना को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस टीम के अलावा विभिन्न टीमों में रणजी के खिलाड़ी भी शामिल हैं। पिच को तैयार कर खेल मैदान को सजाया जा रहा है। पैनल के अंपायर पूरे प्रतियोगिता को अपनी देखरेख में संपन्न कराएंगे। पहले दिन उद्घाटन मैच से पूर्व शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें मेजबान टीम के खिलाड़ियों के अलावा बाहर से आई टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। नगर भ्रमण के बाद पुन: खेल मैदान में आने के बाद वृहद कार्यक्रमों के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। टीमों के चयन के बाद ग्रुप ए व ग्रुप बी में अलग-अलग टीमों को शामिल किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *