Lahul News: विश्व के सबसे ऊंचे कौमिक गांव पहुंची कार रैली, रफ्तार के शौकिनों ने हसीन वादियों का भी लिया आनंद


Car rally reached the world's highest komic village, speed lovers also enjoyed the beautiful valleys

काजा में कार रैली
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमालयन मोटर रैली शनिवार को जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के काजा से दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक पहुंची। देशभर के 90 कार व बाइक सवार काजा-हिक्किम, लांगचा, डेमूल की सर्पीली सड़कों में तेजरफ्तार के साथ रोमांच व हसीन वादियों को मजा उठा रहे हैं। तीसरे दिन रैली ने काजा उपमंडल से 4587(15027 फीट) मीटर ऊंचे कौमिक गांव में प्रवेश किया। ग्रामीण सड़क पर कारें और बाइक सरपट पर दौड़ीं। नेपाल के प्रतिभागी भी रैली में रफ्तार पकड़ रहे हैं।

रैली के आयोजक व 11 बार रेड डी हिमालय के विजेता सुरेश राणा ने बताया कि शनिवार को तीसरे दिन रैली स्पीति उपमंडल के मुख्यालय काजा से डेमुल व कौमिक पहुंचने के बाद वापस काजा लौटी। कहा कि शनिवार सुबह रैली को एडीसी काजा ने हरी झंडी दिखाकर कौमिक के लिए रवाना किया था। कहा कि रविवार को आखिरी दिन काजा से रैली रंगरिक, लोसर, कुंजम दर्रा होकर बातल, छतड़ू, ग्रांफू, कोकसर से अटल टनल रोहतांग होकर मनाली पहुंचकर इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रैली का आयोजन हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *