Lakhimpur Kheri News: कार और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत


Collision between car and bike, two youths died

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर। संपूर्णानगर-खजुरिया रोड पर शुक्रवार रात कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों अभिजोत और हरगोविंद की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

संपूर्णानगर निवासी शोभित चीमा फार्म में शादी समारोह में शामिल होने आया था। लौटते वक्त चीमा फार्म निवासी खड़ंग सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अभिजोत सिंह के साथ संपूर्णानगर जा रहा था। रात दस बजे संपूर्णानगर-खजुरिया रोड पर कार अनियंत्रित हो गई और आगे जा रही बाइक में पीछे से टकरा गई। बाइक सवार मझरा पश्चिम निवासी दयाराम के 25 वर्षीय पुत्र हरगोविंद रोड किनारे उछलकर जा गिरा। वहीं टक्कर मारने के बाद कार भी रोड से उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में अभिजोत व हरगोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एयरबैग खुलने के कारण शोभित की जान बच गई।

उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि अभिजोत के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसपर कागजी कार्यवाही कर शव परिजन को सौंप दिया गया। जबकि हरगोविंद के शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में चीख पुकार मची है।

काम निपटाकर जा रहा था घर, रास्ते में मिली मौत

मझरा पश्चिम निवासी दयाराम का पुत्र हरगोविंद संपूर्णानगर में एक किराना स्टोर पर काम करता था। रोज की तरह दुकान का काम निपटाने के बाद बाइक से वह अपने घर जा रहा था। रास्ते में हुए हादसे में उसकी जान चली गई। जबकि दूसरा मृतक अभिजोत निजी स्कूल में पढ़ाई करता था और उसकी शोभित से गहरी दोस्ती थी। अभिजोत को घर छोड़ने जाते समय शोभित ने भी अपना दोस्त खो दिया।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।

संपूर्णानगर निवासी मृतक हरगोविंद की फाइल फोटो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *