फरधान। मनिकापुर तिराहे के पास कार से टकराकर ईसानगर के बेलागढ़ी निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक मुरादाबाद से काम करके घर वापस जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद कार चालक भाग गया।
शुक्रवार की दोपहर लखीमपुर-गोला रोड पर मनिकापुर तिराहे के पास अनियंत्रित कार ने मुरादाबाद से वापस घर आ रहे ईसानगर के बेलागढ़ी निवासी 30 वर्षीय उत्तम कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उत्तम गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस पिकेट पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उत्तम मुरादाबाद से मजदूरी करके वापस घर जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। तलाश की जा रही है। संवाद