Lakhimpur Kheri News: तालाब में गिरी कार, चालक की डूबकर मौत


Car fell into pond, driver drowned

मृतक कन्हैया लाल की फाइल फोटो

धौरहरा। रेहुआ-धौरहरा मार्ग पर सरसवा गांव के पास एक कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। गुदरिहा के मजरा कबीरपुर निवासी कार चालक कन्हैयालाल की तालाब में डूबकर मौत हो गई। देर रात से खोजबीन में जुटे परिजनाें को घटना की जानकारी सुबह हुई। पुलिस ने चालक का शव तालाब से बाहर निकलवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कबीरपुर निवासी केला व्यापारी कन्हैयालाल पुत्र दरबारी लाल मौर्य (35) बुधवार की रात दूसरे व्यापारी की कार लेकर सरसवा पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए थे। बुधवार की रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप से वापस घर लौटते समय सरसावा पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर खुदुवा तालाब में जा गिरी। कार में फंसे कन्हैयालाल की डूबकर मौत हो गई।

देर रात तक व्यापारी जब घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मोबाइल भी बंद आ रहा था। गुदरिहा से लेकर सरसवा तक खोजबीन की, लेकिन कन्हैयालाल का कुछ पता नहीं चला। सुबह एक डीसीएम चालक ने सरसवा पुलिया के पास एक गाड़ी तालाब में गिरी होने की सूचना गांव वालों को दी। पता चला तो परिजन भी पहुंचे। सुबह आठ बजे कोतवाली पुलिस भी आ गई। पुलिस ने कार को बाहर निकलवाया तो कन्हैयालाल का शव देखकर परिजन रोने लगे।

व्यापारी की मौत से परिवार में मातम

परिजनों ने बताया कि मृतक कन्हैयालाल की शादी करीब आठ वर्ष पहले हुई थी। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। व्यापारी की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक कन्हैया लाल की फाइल फोटो

मृतक कन्हैया लाल की फाइल फोटो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *