गन्ने के खेत में पलटी बदमाशों की कार,,, कार में पकड़ा गया बदमाश।
अलीगंज/फरधान। गोला-अलीगंज रोड पर बड़ी नहर के पास से किसान से धान लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लूट कर भाग रहे बदमाशों की कार फरधान के सिकटिहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है, अन्य की तलाश हो रही है। लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी बरामद हो गई। पुलिस, बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।
पीलीभीत जिले के हजारा थाने के कबीरगंज नानक फॉर्म नंबर-एक निवासी किसान जसपाल सिंह का चालक और नौकर ट्रैक्टर से जुड़ी धान भरी दो ट्रालियों को लेकर गोला-अलीगंज रोड की नितिन अग्रवाल की राइस मिल जा रहा था। ट्रालियों में करीब 180 क्विंटल धान भरा था। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गोला-अलीगंज रोड पर बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक ली। चालक दिनेश कुमार निवासी गिरधरपुर व नौकर सोनू को असलहे के बल पर अपनी कार में बिठा लिया।
करीब एक घंटे बाद चालक और नौकर को गोला में मुक्तिधाम के पास छोड़कर बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंचे सीओ प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने ट्रैक्टर चालक और नौकर से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। अन्य थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया।
फरधान थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि कांबिंग की जा रही थी। सिकटिहा गांव के पास गाड़ी पलटने के बाद चालक को गोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। लूटा गया ट्रैक्टर पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर सकतापुर पुल के पास से बरामद हुआ। ट्रालियां अंबूपुर-बहेरवा निवासी सुखविंदर के घर से बरामद की गई हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले धान उतारा जा चुका था।
ट्रैक्टर-ट्रालियों को लूटकर अलीगंज चौकी के सामने से निकले बदमाश
गोला गोकर्णनाथ । घटना को अंजाम देकर बदमाश ट्रैक्टर से जुड़ीं दोनों ट्रालियों को लेकर अलीगंज पुलिस चौकी के सामने से होकर लखीमपुर की ओर भाग निकले। पुलिस चौकी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर-ट्रालियों की फुटेज कैद हो गई। धान भारी ट्रालियों और ट्रैक्टर की लूट अपने आप में क्षेत्र की पहली घटना है। लोगों का कहना है कि अब तो बदमाश किसानों की उपज भी लूटने लगे हैं।