
मैगलगंज। सीतापुर-बरेली फोरलेन नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह निजी बस में पीछे से एक कार टकरा गई। तीन कार सवार समेत छह लोग घायल हो गए।
शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब प्राइवेट बस एक ढाबे पर सवारी उतार रही थी, तभी बरेली की तरफ से आ रही कार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीन बस यात्री और कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा गया। घायलों में सलीम पुत्र मेहंदी निवासी गुरदेव खेड़ा, नरेश पुत्र रामेश्वर निवासी गुरदेव खेड़ा, लक्ष्मी पुत्री मुनेंद्र यादव निवासी चौखड़िया, नरेश वर्मा पुत्र ईश्वर दीन, वंदना वर्मा, आयुषी वर्मा निवासी बरेली भी घायल हुई हैं। पांच को शाहजहांपुर रेफर किया गया है। सलीम और नरेश के पैर की हड्डी टूट गई है। संवाद