Lava Probuds 22 Launch: लावा ने नया TWS लॉन्च कर दिया है. अगर आप एक बजट TWS ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको क्वाड माइक टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस बेहतर बेस आउटपुट, लंबी बैटरी लाइफ और कॉल क्वालिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और दूसरी डिटेल्स.