जागरण संवाददाता, जम्मू। MT Vs SSS Match: मौलाना आजाद स्टेडियम (Maulana Azad Stadium) में क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार दूधिया रोशनी में दुनिया के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा और यह लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का मौका होगा।
हालांकि इससे पहले इसी मैदान पर 19 दिसंबर 1988 को भारत बनाम न्यूजीलैड (Ind Vs NZ) के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण उस समय दोनों टीमों के बीच मुकाबला संभव नहीं हो पाया था।
मणिपाल टाइगर्स व साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच मुकाबला
अब तीन दशकों के लंबे इंतजार के बीच क्रिकेट प्रेमी सोमवार शाम को हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एरोन फिंच की साउदर्न सुपर स्टार्स (Manipal Tigers Vs Southern Super Stars) के बीच मुकाबला होता देख सकेंगे।
एक दिन विश्राम के उपरांत 29 नवंबर को इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स बनाम एरोन फिंच की साउदर्न सुपर स्टार्स, 30 नवंबर को गौतम गंभीर की इंडिया कैप्टिलस पार्थिव पटेल की गुजरात जायंट्स से शाम 7 बजे भिड़ेगी।
अंतिम मुकाबला एक दिंसबर को
चौथा एवं अंतिम मुकाबला एक दिसंबर को इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स बनाम सुरेश रैना की अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 100 से अधिक पूर्व क्रिकेटर जिनमें मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस श्रीसंत, राबिन उथप्पा, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, श्रीलंका के दिलशान, क्रिस गेल, पॉवेल, स्मिथ, हाशिम अमला जैसे दिग्गर क्रिकेटर शामिल होंगे।
50 फिसदी टिकट पहले ही बुक
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा का कहना है कि प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और 20,000 क्षमता वाले स्टेडियम के 50 प्रतिशत टिकट पहले ही बिक चुके हैं। बीसीसीआइ के पूर्व क्यूरेटर सहित हमारी टीमें पिछले एक महीने से जम्मू में पहली बार होने वाले मैचों की तैयारी के लिए मैदान पर हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मैच देखने की उम्मीद
मौलाना आजाद स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहली बार होने वाले मुकाबले देखने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इन्हें देखने आ सकते हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा का कहना है कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह चार मुकाबलों में से कौन सा मुकाबला देखने के लिए मैदान में आएंगे लेकिन इतना तय है कि वह जरूर आएंगे। इसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
ये भी पढे़ं- गुरेज सेक्टर आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा, सैकड़ों उपभोक्ताओं को मिला लाभ
कानून व्यवस्था व सुरक्षा की समीक्षा को लेकर हुई बैठक
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, आनंद जैन ने हाल ही में मैचों के परेशानी मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तैनाती, कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान आईजीपी जम्मू ने खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, परिवहन और आवास के मामले में पुख्ता इंतजाम पर जोर दिया।
मौलाना आजाद स्टेडियम में सोमवार शाम को क्रिकेट प्रेमी अगर शुरू से ही मुकाबले का आनंद उठाना चाहते हैं तो उन्हें मैदान में बनाई गई दर्शकदीर्घा तक पहुंचने के लिए तयशुदा समय से दो घंटे पहले ही आना होगा।
25 जगहों पर वाहनों की पार्किंग
ऐसा इसलिए है क्योंकि एमए स्टेडियम से दो से तीन किलोमीटर के दायरे में 25 जगहों पर क्रिकेट प्रेमियों के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। अगर कोई मुकाबला देखने आना चाहता है तो पहले उसे अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे।
फिर उसके उपरांत एमए स्टेडियम के मुख्य गेट पर बनाए गए विभिन्न प्रवेश द्वार से जांच एजेंसियों की चेंकिंग के उपरांत ही भीतर प्रवेश करने की अनुमति होगी।
लगभग 12 अस्थायी प्रवेश द्वार बनाए गए
इस प्रक्रिया में काफी समय भी लग सकता है क्योंकि प्रवेश द्वार पर 12 के करीब अस्थायी प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जहां से क्रिकेट प्रेमियों को होकर गुजरना पड़ेगा।
क्रिकेट प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें लग जाएंगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अगर मैच आरंभ होने से दो घंटे पहले ही आयोजनस्थल के लिए निकल जाएं तो ही वे शुरू से आखिर तक मैच का आनंद उठा सकेंगे।
ये भी पढे़ं- गुरेज सेक्टर आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा, सैकड़ों उपभोक्ताओं को मिला लाभ