LG AI Robot: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अब हार्डवेयर के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. यानी हार्डवेयर और AI की मदद से आने वाले वक्त में हमें रोबोट्स देखने को मिलेंगे. ऐसा ही एक रोबोट LG ने लॉन्च किया है. कंपनी ने इस रोबोट को AI Agent नाम दिया है, जो आपके घर के तमाम काम कर सकता है. आइए जानते हैं इस रोबोट की खास बातें.