ग्वालियर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैंपल लेते फूड विभाग के अधिकारी
ग्वालियर में LNIPE (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन) में मंगलवार रात फूड पॉइजनिंग के चलते करीब एक सेकंड से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ने के मामले में बुधवार सुबह फूड विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी LNIPE में पहुंचे हैं। जहां फूड विभाग ने मैस में बनने वाले खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार रात को मैस में बनी पनीर की सब्जी खाने से LNIPE एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। कर्मचारियों ने तत्काल जयारोग्य के हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इन सभी छात्रों को फूड पॉइजनिंग के चलते उल्टियां हो रही थी। इन छात्रों में पांच छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें फूड पॉइजनिंग के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। इनमें से एक ही हालत नाजुक है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
शहर के रेसकोर्स रोड स्थित LNIPU संस्थान में मंगलवार को उस समय हड़कंप मंच गया था जब एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। पूछताछ में छात्रों ने बताया था कि सोमवार रात को उन्होंने डिनर में सादा चपाती के साथ उनको खाने में पनीर दिया गया था। पनीर ग्रेवी वाला था। पनीर खाने के बाद छात्र अपने अपने कमरे में सो गए थे, लेकिन सोमवार-दरमियानी रात से ही छात्रों को पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी थी। इनमें कुछ छात्रों को उल्टियां होने लगीं थी। उस समय तो यह बात सामान्य लग रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह होते-होते हालत बद से बदतर होने लगे थे। और करीब 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बुरी तरह से उल्टी दस्त से ग्रसित होने लगे थे। इसके बाद छात्र-छात्राओं को बीमार होता देख LNIPE के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल सभी को कैंपस में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी हालत हर मिनट बिगड़ती जा रही थी, इसके बाद इन सभी छात्रों को गंभीर हालत में जयारोग के एक हजार वाले बिस्तर के अस्पताल में मंगलवार रात को भर्ती कराया गया था।
जेएच अधीक्षक ने रात को इमरजेंसी लागू कर डॉक्टर को बुलाया था हॉस्पिटल
मंगलवार रात को फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हुए छात्र ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने सोमवार रात को डिनर में पनीर खाया था। खाना खाने के बाद रात से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी, सुबह उनको कैंपस के कर्मचारियों ने कैंपस में ही बने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें जयारोग अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
LNIPE की किचन से फूड विभाग ने लिए सैंपल
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कैंपस की किचन से पनीर, दूध,दही घी, तेल,आटा, चावल,सलाद,मसाले सहित एक दर्जन खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। सैंपल की जांच आने पर यह स्पष्ट हो पाएगा कि किचन में बने खाद्य पदार्थ खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार होकर तबीयत बिगड़ी थी। खाद विभाग के फ्रूट इंस्पेक्टर सतीश धाकड़ का कहना है कि मंगलवार रात को LNIPE में खाना खाने से कुछ छात्र बीमार हो गए थे जिसके बाद आज संस्थान के किचन से किचन में बनने वाले खाने के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल में दूध दही की पनीर सलाद चावल सहित अन्य सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं जांच आने पर ही छात्र छात्राएं की तबीयत बिगड़ने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।