Los Angeles Olympics 2028 का हिस्सा होगा क्रिकेट, इन खेलों को भी मिली जगह


क्रिकेट विश्वकप आयोजन के बीच क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल करने का निर्णय लिया है.   

मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन यह फिसला लिया गया. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख (Thomas Bach) ने कहा कि आईओसी अधिकारियों ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही चार अन्य खेलों को भी 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. 

क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन:

क्रिकेट अब ओलंपिक जैसे दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म पर भी नजर आयेगा. क्रिकेट फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. ओलंपिक में शामिल होने के बाद इस खेल की लोकप्रियता में और बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही इस खेल से दुनिया के और कई देश शामिल होंगे.  

इसे भी पढ़ें:

ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें

ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें

किस फॉर्मेट में आयोजित होगा क्रिकेट:

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के T20 फॉर्मेट का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाली टीमों के बीच T20 फॉर्मेट के आधार पर विजेता का फैसला किया जायेगा. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि,”इन प्रस्तावों को आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया है.”

कितने देश होंगे शामिल:

क्रिकेट के शामिल होने के बाद अब ये अटकले तेज हो गयी है कि इसमें कितने देश शामिल होंगे और ओलंपिक में चुने जाने की क्या प्रक्रिया होगी. हालांकि इसमें कितने देश शामिल होंगे इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आईओसी के नियमों के अनुसार, प्रत्येक मेजबान शहर को खेलों के संस्करण के लिए कई खेलों को शामिल करने का अनुरोध करने का अधिकार है. 

इन खेलों को भी मिली जगह:

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल (नॉन-कॉन्टैक्ट अमेरिकन फ़ुटबॉल), स्क्वैश और लैक्रोस (Lacrosse) सहित पांच नए खेल भी शामिल किए गए है. इस आयोजन में क्रिकेट, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल-सॉफ़्टबॉल को जोड़ने की बात कही गयी थी. 

128 साल बाद क्रिकेट की वापसी: 

गौरतलब है कि भारत सहित एशिया के कई देशों में क्रिकेट को बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल है. साथ ही विश्व स्तर पर दर्शकों की संख्या भी बढ़ रही है. क्रिकेट आखिरी बार ओलिंपिक में 1900 को खेला गया था.  

पेरिस 1900 ओलंपिक में, दो टीमों ने दो दिवसीय ‘टेस्ट’ मैच प्रारूप में एक-दूसरे से खेला था. हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आधुनिक समय के टेस्ट पांच दिनों में खेले जाते हैं. 

क्रिकेट के लिए आगे आया आईसीसी: 

दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने की बात करते हुए आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि ओलंपिक समिति आईसीसी के साथ काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईओसी किसी देश के बोर्ड के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें:

ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें

ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें

     


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *