राजाजीपुरम में नगर निगम के वाहन से टकराई कार। संवाद
लखनऊ। राजाजीपुरम में बाबा की बगिया के पास रविवार सुबह सड़क पर विपरीत दिशा में खड़े नगर निगम के वाहन (जेट) से तेज रफ्तार कार सामने से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं।
पारा निवासी अभिनव मिश्र रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने दोस्त दिव्यांश भारद्वाज और उद्देश्य के साथ चाय पीने के लिए कार से जा रहे थे। बाबा की बगिया के पास वह एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगे। तभी सड़क पर दाहिने तरफ विपरीत दिशा में खड़े नगर निगम के वाहन से कार टकरा गई।
कार की रफ्तार तेज होने के चलते अभिनव के कंधे और पैर की हड्डी टूट गई। दिव्यांश और उद्देश्य मामूली रूप से जख्मी हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इलाकाई लोगों ने बताया कि नगर निगम का ये वाहन करीब तीन वर्षों से रात के समय टेम्पो स्टैंड से एमआईएस चौराहे जाने वाले मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा में ही खड़ा किया जाता है। स्थानीय लोगों को इसकी वजह से हादसे की आशंका थी। लोगों ने बताया कि वह इसको लेकर विरोध भी कर चुके हैं मगर चालक वहीं पर वाहन खड़ा करता था। यही हादसे की वजह बन गया।