लीलावती (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ में बाजारखाला के संजयनगर में बुधवार देर रात जन्मदिन पर नशे में धुत युवक की बेकाबू रफ्तार में कार फुटपाथ पर झोपड़ी में घुस गई। कार के रौंदने से लीलावती (80) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार में सवार रहे सभी चार लोग कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
संजयनगर निवासी दीनानाथ यादव की फुटपाथ पर झोपड़ी में परचून की दुकान है। परिवार के लोग झोपड़ी के पीछे रहते हैं। अक्सर उनकी मां लीलावती (80) झोपड़ी में सो जाती थीं। बुधवार रात को भी वह झोपड़ी में लेटी हुई थीं। रात करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार कार ने उनको कुचल दिया। हादसा देख राहगीरों की भीड़ जुट गई और लीलावती के परिजन आ गए। तत्काल लीलावती को अस्पताल ले जाया गया। पर, डॉक्टरों ने बताया कि काफी देर पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें – यूपी के अरबपतिः हुरुन इंटरनेशनल की ताजा सूची में नया कीर्तिमान, अरबपतियों की लिस्ट में UP के उद्योगपति बढ़े
ये भी पढ़ें – 26 जनवरी से देशभर को रामलला दर्शन करने का आमंत्रण, एक जनवरी से घर-घर भेजा जाएगा हल्दी-अक्षत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। गाड़ी नंबर के आधार पर पता चला कि कार करेंहटा इलाका निवासी धीरज वर्मा की है। उनसे पूछताछ हुई तो पता चला कि बुधवार रात उनका छोटा भाई नीरज वर्मा कार ले गया था। बृहस्पतिवार शाम लीलावती का शव घर पहुंचा तो परिजन कार में सवार अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत कराया। बाजारखाला इंस्पेक्टर अजय नारायण ने बताया कि नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
50 मीटर पहले ही अनियंत्रित हो गई थी कार
कार घटनास्थल से करीब पचास मीटर पहले ही अनियंत्रित हो गई थी। इसलिए झोपड़ी से पहले एक पेड़ से भी टकराई थी। वहीं, घटनास्थल पर चर्चा रही कि आरोपी चालक एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है। मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि बुधवार को नीरज का जन्मदिन था। इसीलिए वह अपने दोस्तों के साथ देर रात तक घूम रहा था। सभी साथ में शराब पी रहे थे।