Lucknow News: जिला स्तरीय क्रिकेट के लिए खिलाड़ी चयनित


दो दिन चले ट्रायल में बारिश से हुई दिक्कत

अब 14 एवं 15 सितंबर को होगी प्रतियोगिता

फोटो संख्या 11

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। माध्यमिक विद्यालयों की सदर जोन की क्रिकेट प्रतियोगिता ट्रायल के आधार पर कराई गई, जिसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयनित कर लिए गए। दो दिन चले ट्रायल में बारिश ने काफी बाधा उत्पन्न की। पहले दिन बारिश की वजह से खिलाड़ी कम जुटे और ट्रायल भी पूरा नहीं हो पाया। इस पर दूसरे दिन रविवार को भी ट्रायल कराया गया। बारिश के बावजूद ट्रायल पूरा कर लिया गया।

अंडर 17 एवं 19 के बालकों की माध्यमिक विद्यालयीय क्षेत्रीय (सदर जोन) क्रिकेट प्रतियोगिता ट्रायल के आधार पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कराई गई। अंडर-17 में 26 और अंडर-19 में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि अंडर-17 की दो टीमें बनाई गई हैं, जिनके बीच 14 सितंबर को सुबह 8 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मैच कराया जाएगा। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर सदर जोन की टीम बनाएंगे, जो उसी दिन जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। अंडर-19 के लिए चयनित खिलाड़ियों की एक टीम बनी है, जो 15 सितंबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर जनपदीय टीम बनाई जाएगी, जो मंडलीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। मंडलीय प्रतियोगिता अक्तूबर महीने में लखनऊ में होगी।

इनसेट

अंडर-19 के लिए बनी टीम के खिलाड़ी

अंडर-19 टीम के लिए चयनित किए गए 17 खिलाडिय़ों में मो. जयान सैफी, सुशील कुमार, रजत सिंह, प्रतीक यादव, मीजान, मृत्युंजय वर्मा, ऋषभ कुमार, शोएब, कपेंद्र कुमार यादव, सक्षम, अनुराग पटेल, विशाल, दीपेंद्र, रितेश सिंह, रत्नेश कुमार, शानू सोनकर और हिमांशु शामिल हैं।

इनसेट

अंडर-17 के लिए चयनित खिलाड़ी

अंडर-17 में 26 खिलाड़ी चयनित हुए हैं, जिनकी दो टीमें ए और बी बनी है। ए टीम में कार्तिक तिवारी, अक्षत यादव, अनमोल यादव, यश गौर, अखंड प्रताप सिंह, हेमंत सिंह, शिवम यादव, स्नेहिल श्रीवास्तव, प्रसून, साहिब चिरंजीत गुप्ता, प्रमोद सिंह, राम सजीवन और शिवम शामिल हैं। बी टीम में अर्पित यादव, मो. समीर, अमन अग्रहरि, ऋषभ गुप्ता, शशांक प्रताप वर्मा, ओम, सौर्य शुक्ला, अतुल मिश्रा, यश कौशल, सुमित निर्मल, आदर्श यादव, अभिषेक गौतम और अनिरुद्ध सोनी शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *