लखनऊ। देश के खानपान और संस्कृतियों से परिचित होने का एक बेहतरीन मौका मिल रहा है 24 और 25 दिसंबर को। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर संस्कृति विभाग और अमर उजाला की संयुक्त पहल के तहत रिवर फ्रंट पर होगा संगम 2023, खानपान और संस्कृतियों का समागम। प्रवेश निशुल्क है और आकर्षण उपहार जीतने का मिलेगा मौका। इस आयोजन में सहयोगी हैं लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिडबी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग।
इस दौरान विभिन्न राज्यों और समाजों के खानपान के स्टाल तो लगेंगे ही, साथ ही अनूठे सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंच सजेगा। सूफी नाइट और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिक प्रस्तुत करेंगे रामलीला
लोकगीत, कठपुतली और मैजिक शो से तो मंच सजेगा ही, ऊंट और बग्घी की सवारी का भी मौका मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा तैयार रामलीला का मंचन भी होगा।
स्केटिंग में हुनर दिखाएंगे बच्चे, स्काउट कैडेट का रोमांच से भरा खेल
संगम में स्केटिंग डांस, योग प्रस्तुति, कराटे, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक और वुशु का प्रदर्शन भी होगा। स्काउट कैडेट भी रोमांच से भरा खेल दिखाएंगे। बुजुर्ग चौपाल पर होंगी दादी-दादी, नाना-नानी की कहानियां।
खाइए, खरीदिए और छुट्टी मनाइए
इसके अलावा फूड जोन और शाॅपिंग जोन भी होगा, जहां ओडीओपी, एमएसएमई और गृह उद्योग आधारित उत्पाद खाने और खरीदने का मौका भी मिलेगा। साथ ही सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देते स्टाल भी होंगे।
अनूठे आयोजन के आप सभी बनें साक्षी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह की शृंखला में संगम 2023 का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्ष की तरह संस्कृति विभाग और अमर उजाला का यह संयुक्त आयोजन एक पहल है विविधता में एकता का प्रदर्शन करने के लिए। लखनऊ में किस तरह से विविध संस्कृतियां फल-फूल रही हैं, यह इस आयोजन में नजर आता है। मेरी सभी युवाओं, बच्चों के साथ शहरवासियों से अपील है कि वे भी आएं और आयोजन के साक्षी बनें। इस बार इसे और भव्यता दी गई है। हर आयु वर्ग और समाज के लोगों को अपनी विविधता से परिपूर्ण संस्कृति से जोड़ने का यह एक अनूठा प्रयास है।
– जयवीर सिंह, पर्यटन व संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार