सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय के नेतृत्व में एफएसडीए की कार्रवाईमैदा, सेंवई, पेठा, गुड़ चिक्की व केमिकल समेत आठ नमूने भरे गए
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। दीपावली पर मिलावटखोरी और घटिया खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सलोन में पेठा और मिलएरिया क्षेत्र में सेंवई फैक्ट्री में छापा मारा। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने करीब 5.50 लाख रुपये कीमत का 117.86 क्विंटल मैदा, सेंवई, गुड़ चिक्की, पेठा, हाइड्रो और केमिकल जब्त कर लिया। आठ खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए।
मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू हुए अभियान के दूसरे दिन बुधवार को एफएसडीए की टीम ने सलोन के अतानगर स्थित डायमंड पेठा फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री में सीएफएसओ इंद्र बहादुर यादव व टीम ने पेठा, गुड़ की चिक्की व अन्य खाद्य पदार्थों को चेक किया तो प्रथम दृष्टया मानक दुरुस्त नहीं मिले। घटिया होने की आशंका पर कारखाने से 1,25,892 रुपये की कीमत की 25.36 क्विंटल गुड़ की चिक्की, 3.96 लाख कीमत का 88 क्विंटल पेठा, 10 हजार कीमत का एक क्विंटल हाइड्रो और 7500 रुपये कीमत का 50 किलो सेफोलाइट केमिकल जब्त कर लिया। टीम ने गुड़ चिक्की, पेठा, हाइड्रो व सेफोलाइट के छह नमूने भरे।
इसके अलावा सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय के नेतृत्व में टीम ने मिल एरिया क्षेत्र के खोर स्थित ससेंटो फूड इंडस्ट्रीज खोर में छापा मारा। जांच के बाद चार हजार रुपये कीमत की 50 किलो सेंवई और 6700 रुपये कीमत का 2.50 क्विंटल मैदा जब्त कर लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सेंवई व मैदा का नमूना भी भरा। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि बुधवार को दूसरे दिन के अभियान में 5.50 लाख कीमत की 117.86 क्विंटल खाद्य सामग्री जब्त की गई है। अभियान में छह खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए हैं।