Lucknow News: मवेशी को बचाने में पेड़ से टकराई कार, पांच घायल


खीरों (रायबरेली)। क्षेत्र में सड़क पर आए एक मवेशी को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों समेत पांच लोग जख्मी हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के बैसन खेड़ा मजरे पाहो निवासी स्मित सिंह (20) अपनी कार से बृहस्पतिवार को डुमटहर गांव में पीर पैगंबर बाबा मंदिर में दर्शन करके अपने गांव लौट रहा था। गुम्दापुर गांव के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे बबूल के पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे में स्मित सिंह (20) के साथ कार में सवार उसका विकास सिंह (22), आयुष (20), सत्यांशु (18) और नितिन (18) घायल हो गए। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया। आसपास के लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। एंबुलेंस बुलाकर सभी पांच घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

हालात गंभीर होने पर विकास, स्मित सिंह और आयुष सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस पेड़ से कार की टक्कर हुई है, उस पर चढ़कर धुराई गांव निवासी भगवती लकड़ी काट रहा था। कार की टक्कर लगने पर गिरने से बचा। डाल से लटके भगवती को स्थानीय लोगों ने नीचे उतारा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *