Lucknow News: लखनऊ में जज को गला दबा कर मारने की कोशिश, कार से घसीटकर बाहर निकाला, मामला दर्ज (Photo: Pixabay)
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जज पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम एक कार ने जज की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर कथित तौर पर कार सवार युवक ने घसीटकर जज को बाहर निकाला और गला दबाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद जज के अर्दली ने किसी तरह उनको बचाया। वहीं, जज की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीमें मिलकर आरोपी की तलाश कर रही है।
कॉलर पकड़कर जज को बाहर निकाला
संबंधित खबरें
तहरीर के मुताबिक, डालीबाग कालोनी में रहने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह का बटलर पैलेस में आवास है। मंगलवार देर शाम करीब 7:40 बजे वह घर से निकले थे। जज के साथ उनका अर्दली गौरव वर्मा भी साथ था। वह बटलर पैलेस के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी में बाई तरफ से टक्कर मार दी। जज ने इसका विरोध किया तो कार सवार युवक ने कथित तौर पर जज को अपशब्द कहते हुए उनका कॉलर पकड़कर कार से बाहर खींच लिया। उनका गला दबा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
आरोपी की पुलिस कर रही तलाश
मौके पर मौजूद उनका अर्दली गौरव वर्मा ने किसी तरह उनको बचाया। इसके बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गया। इस मामले में आशुतोष कुमार सिंह ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जज ने आरोपी की कार का नंबर भी लिखवाया है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, डीसीपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैं। कार के नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।