न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा का रुख करते हैं, जहां आज बात होगी उज्जैन की. उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल लोक कॉरिडोर में अब भक्तों को एक और नई सौगात मिली है.
In the journey of News Path, let us now turn to Social Adda, where today we will talk about Ujjain. After the construction of Mahakal Lok Corridor in Ujjain, the number of devotees is continuously increasing. It is being told that on the first day of the new year, more than 8 lakh devotees had darshan of Baba Mahakal.