कम चोट लगने के कारण सभी को घर भेजा गया, घायल यात्री की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनाली। कोतवाली के पास नौतनवा से सोनौली के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक टेंपों हाइवे पर ही पलट गया। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आईं। डॉक्टराें ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया। नौतनवा निवासी शनि चौरसिया की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनौली की तरफ जा रही एक कार की हल्की सी ठोकर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो पलट गया। टेंपो में चालक समेत 11 यात्री सवार थे। एक यात्री को कंधे में चोट लगी है। अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट लगी है। उनको दवा देकर डॉक्टरों ने घर भेज दिया। घटना सुबह 10 बजे की है। नौतनवा से तेज गति से यात्रियों को भरकर सोनौली के लिए टेंपो जा रहा था। लोगों के अनुसार टेंपो पलटने के बाद ऐसा लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया है, लेकिन गनीमत रही कि यात्रियों को कम चोटें लगी थी। घटना के बाद सभी किसी तरह से नौतनवा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज कर घर भेज दिया। एक यात्री शनि चौरसिया निवासी नौतनवा के कंधे में चोट लगी है। उनकी जिसकी शिकायत के बाद सोनौली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सोनौली कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि यात्रियों को हल्की चोट लगी थी। उपचार के बाद सभी लोग अपने घर रवाना हो गए। नौतनवा निवासी शनि चौरसिया की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।